इंदौर। लॉकडाउन के दौरान नगर निगम द्वारा नागरिकों को आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी की जा रही है। उसके लिए अभी तक 60 हजार से ज्यादा आर्डर प्राप्त हो चुके हैं। दो दिनों में 26 हजार से अधिक होम डिलीवरी की जा चुकी है। 468 कचरा गाड़ियों द्वारा आर्डर लिए जा रहे हैं और इन आवश्यक सामग्री के लिए 400 दुकानों को चिन्हित किया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह ने बताया कि जल्द ही आगामी दो दिवसों में शेष बची डिलीवरी भी कर दी जाएगी। नागरिकों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। बस नागरिक अपने-अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करें ।
बस्तियों में बंट रहे हज़ारों फूड पैकेट
नगर निगम द्वारा प्रतिदिन श्रमिक बस्तियों में हज़ारों फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं। बताया गया कि स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से 40 हजार फूड पैकेट शहर भर में वितरित किए जा रहे हैं। जिनके पास कुकिंग की सुविधा है, उन गरीब परिवारों/श्रमिकों को राशन के पैकेट जिसमें आटा, दाल, सहित अन्य सभी आवश्यक सामग्री है, दिए जा रहे हैं। यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर लोग संपर्क करके आवश्यक राशन सामग्री मंगवा सकते हैं। हेल्प लाईन नम्बर पर प्रतिदिन लगभग 4 हजार कॉल रिसीव की जा रही है। लगभग 30 लाइन लगाई गई है। इसमें एक-दो मिनट का समय जरूर लगता है, पर संपर्क करने के बाद हर संभव आवश्यक सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। राशन सामग्री फिलहाल कम पड़ रही है। इसके लिए कमिश्नर द्वारा शहर के दानदाताओं से अपील की गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा दान करें, जिससे गरीब परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए दानदाता खाद्य सामग्री दे सकते है अथवा उसका भुगतान सीधे तौर पर कर सकते हैं।