बालाघाट -कृषि केंद्र के संचालकों ने आदिवासी क्षेत्रों में वितरित किया खाद्यान्न  
 


बालाघाट | कोरोना वायरस महामारी के चलते संपूर्ण भारतवर्ष में लॉग डाउन है।  जिसके कारण हमारे ही बीच रहने वाले जो हमारे साथ समय आने पर हर प्रकार से साथ देते हैं वे आज विषम परिस्थिति में अपने परिवार को भोजन देने में असमर्थ हैं। इन लोगों में ग्रामीण अंचल के आदिवासी बैगा परिवार प्रमुख रूप से प्रभावित है । जो लाक डाऊन के चलते ना बाजार कर पा रहे हैं और ना ही दैनिक जीवन के उपयोग की सामग्री उन तक अच्छे से पहुंच पा रही है।  ऐसे में वे अपने घर में जो कुछ भी  रखा है उसी से सपरिवार जीवन यापन कर रहे हैं ।
     उकवा  क्षेत्र के डोरा सहित वनांचल गांव में रहने वाले ऐसे ही बैगा आदिवासी परिवारों की मदद के लिए बालाघाट कृषि  खाद बीज केंद्र के संचालक गण सामने आए और उन्होंने सैकड़ों की संख्या में ऐसे प्रभावित आदिवासी बैगा परिवारों को अनाज का वितरण किया है । इसके अलावा उकवा थाना की पहल पर थाने में ग्रामीणों के लिए 50 पैकेट भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए इस विषम परिस्थिति में बालाघाट जिले से कुछ लोग जो कृषि केंद्र खाद बीज दवाइयों का व्यापार करते हैं जो इन लोगों की सहायता करने के लिए सामने आए और लोगों के घर घर जाकर अनाज सब्जी वितरण किए । इस दौरान कृषि केन्द्र के सचालकगण नरेंद्र बिसेन,  विजय तिवारी, राकेश बोहरा, पवन कुमार बेलवशी, शिरीष गुप्ता, नवीन गुप्ता इन सभी के द्वारा निर्धन लोगों के घर-घर तक अनाज पहुंचाने का नेक कार्य किया गया है। इस अनाज मिलने से इन गरीब परिवार में खुशी का माहौल है।